clear, and not too fast please.
Thank you so much!
चूँकि मैंने आज तक हिंदी की कक्षाएँ नही ली है, इस लिये मुझे मेरी हिंदी का स्तर मालूम नही है और मैं समझता हूँ की इसके बिना मैं आगे नही बढ़ सकता।
मैं दो साल से हिंदी पढ़ रहा हूँ। बल्कि मैंने हिंदी पढ़ना दो साल पहले शुरू किया था। पिछले कुछ सालों में मैंने कई और भाषाओं का अध्ययन किया है जैसे कि चीनी भाषा और फारसी। पर मैंने महाविद्यालय में ये तय किया की अगर मुझे किसी एक भाषा पर ध्यान केन्द्रित करना है, तो वह हिंदी होनी चाहिए।
जब मैंने पहली बार हिंदी पढ़ने का निर्णय लिया, मैंने 'सामान्य हिंदी' नाम की किताब से हिंदी पढ़ी। और मुझे वह पूरी किताब तो समझ में नही आई पर उस किताब ने हिंदी को थोडा और समझने में मेरी मदद की। उसके बाद मैं पुस्तकालय से हिंदी व्याकरण की किताबें लाने लगा, और मैं बच्चों की किताबों को पढ़ने की कोशिश करने लगा।
मैं यहाँ सीएटल मैं पढ़ने को बहुत उत्सुक हूँ। यहाँ बहुत सी भाषाएँ बोली जाती है और यहाँ हिंदी का आभ्यास करने के लिये बहुत से अवसर हैं ।
जब भी मैं हिंदी फिल्मों को देखने की कोशिश करता हूँ, वे बहुत तेज़/शीघ्र बोलते हैं। और मुझे बिल्कुल पसंद नही है की वे "हिंगलिश" में बोलें। कभी - कभी जब मैं किसी भारतीय से मिलता हूँ, मैं उनसे बात करने की कोशिश करता हूँ। पर मेरे लिये बोलना, सुनने से कई आसान है। मेरे हिंदी को समझने की क्षमता मेरी कमज़ोरी है।
आज तक मैंने जो भी भाषाएँ सुनी है उनमे हिंदी सबसे सुन्दर है। मैं सोचता हूँ की हिंदी को लिखने की कला भी सुन्दर है। लेकिन हिंदी सीखने के मेरे दो मुख्या कारण है …. पहला यह की मैं यहाँ रहने वाले हिंदी समुदाय से बातचीत करना चाहता हूँ । पर साथ ही मैं भारत जाकर वहाँ रहना चाहता हूँ।
मुझे भारतीय सभ्यता मैं दिलचस्पी है। मैं इस से प्यार करता हूँ। भारत का संगीत, खाना, न्रत्य धर्मं वस्त्र कला और त्यौहार बहुत आकर्षक हैं। (और रंगीले) मैं भारतीय इतिहास के बारे मैं ज्यादा नही जानता हूँ लेकिन उसको पढ़ने की मेरी योजना हैं।